चनपटिया. आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में चनपटिया की बेटियों ने परचम लहराया है. प्रतियोगिता में महाराष्ट्र डाक परिमंडल की टीम को प्रथम स्थान मिला है. महाराष्ट्र टीम के नेहा कुमारी, निशा कुमारी, रिंकी कुमारी व नीलम गोड़के ने जीत हासिल की है. विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व पदक भी मिले हैं. प्रतियोगिता का फाइनल मैच पश्चिम बंगाल टीम के बीच खेला गया. इसमें से कैरम खिलाड़ी नेहा, निशा व रिंकी चनपटिया नगर की रहने वाली हैं. ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल डाक विभाग मुंबई में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं. कैरम खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ही तीनों को डाक विभाग में नौकरी मिली है. चनपटिया नगर के सामरी टोला निवासी श्याम किशोर प्रसाद की बेटी नेहा कुमारी व निशा कुमारी और वार्ड संख्या-चार निवासी स्व. शम्भू प्रसाद की पुत्री रिंकी कुमारी ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक भी झटक चुके हैं. इन बेटियों की जीत पर चनपटिया समेत जिले भर में खुशी की लहर है. विधायक उमाकांत सिंह, नपं की मुख्य पार्षद रजनी देवी, उपमुख्य पार्षद सुनील कुमार, थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, भाजपा नेता प्रतिक एडवीन शर्मा, राजकिशोर प्रसाद, अमित कुमार गुप्ता, डॉ. वतन केसरी, अनिल गुप्ता, जदयू के रिजवान अंसारी, अशोक कुमार ओझा समेत कई लोगों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है