बेतिया. जीएमसीएच के सी-ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर कैंसर के इलाज को लेकर छह बेड का कीमोथेरेपी वार्ड बनाया गया है. वार्ड का उद्घाटन अतिथि के रूप में मौजूद महापौर गरिमा देवी सिकारिया व सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रुप से किया. उद्घाटन के बाद दो ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की कीमोथेरेपी की गई. महापौर ने कहा कि कैंसर को आमतौर पर इसे ग्रामीण या शहरी इलाकों में लोग बड़ी बीमारी कहते हैं. लोग डर जाते हैं, लेकिन यहां इलाज की सुविधा मिलने से मरीजों को काफी राहत होगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि यहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार जरुरी है, साथ ही लोगों को भी जागरुक करने की जरुरत है. सीएस डॉ विजय कुमार ने कहा कि कैंसर के मरीजों के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की जा रही है. यहां पैलिएटीव ओपीडी व स्क्रीनिंग पहले से हो रहा है. अब कीमोथेरेपी की सुविधा बहाल होने से कैंसर मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. एक तरफ उनका आर्थिक बोझ कम होगा, तो दूसरी तरफ यहां कीमो के अलावे कैंसर बीमारी की सरकार द्वारा प्रदत्त दवाइयां भी मुफ्त में मिलेगी. मौके पर एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा, एनसीडीओ डॉ मुर्तुजा, सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है