27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुनिया जंगल में खूनी संघर्ष! तेंदुए के बच्चे की मौत, शरीर पर मिले कट और खरोंच के निशान

Bihar News: मदनपुर वन क्षेत्र में एक तेंदुए के बच्चे का शव मिला, शरीर पर कट और खरोंच के निशान भी मिले हैं. प्रारंभिक जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए के बच्चे की मौत आपसी लड़ाई में हुई है.

Bihar News: पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जमुनिया जंगल के पास गंडक नदी के किनारे मंगलवार की सुबह एक शावक (नर) तेंदुए का शव मिला. शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में अनुमान लगाया गया है कि तेंदुए की मौत आपस में लड़ाई के कारण हुई होगी. घटनास्थल के पास तेंदुओं के बीच लड़ाई के निशान मिले हैं. छोटे और बड़े तेंदुओं के पग मार्क मिले हैं. जिसमें एक तेंदुए का शावक गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ दूरी पर उसकी मौत हो गई.

गश्ती के दौरान दिखा शव

वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान तेंदुए के बच्चे का शव दिखा था. जिसके बाद वन कार्यालय को इसकी सूचना दी गई. शव मिलने की सूचना मिलते ही वन प्रमंडल-2 के डीएफओ पीयूष वर्णवाल के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुए की मौत एक से दो दिन पहले हुई होगी.

एक बड़े और एक छोटे तेंदुआ के बीच आपसी भिड़ंत

इस संबंध में वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणि के. ने बताया कि मंगलवार की सुबह मदनपुर वन क्षेत्र में गश्ती के दौरान वन कर्मियों को एक तेंदुए के बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली. निदेशक ने बताया कि सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन प्रमंडल दो के डीएफओ, डॉक्टर, रेंजर, बायोलॉजिस्ट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की. घटनास्थल पर पदाधिकारियों द्वारा की गई प्राथमिक जांच में पाया गया कि बड़े और छोटे तेंदुए के बीच हुई लड़ाई के कारण छोटे तेंदुए की मौत हुई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

डॉ. नेशामणि के. ने बताया कि मृत तेंदुआ करीब पांच से छह माह का था और नर तेंदुआ था. निदेशक ने बताया कि डीएफओ के नेतृत्व में तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत का असली कारण स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा.

100 से अधिक हो गई तेंदुओं की संख्या

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तेंदुओं की संख्या 100 से अधिक हो गई है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में करीब 59 बाघ हैं. यही कारण है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आए दिन आपसी संघर्ष की घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar News: दादा के घर में बना रखा था दारू का अड्डा, जमुई पुलिस ने छापेमारी कर तस्कर के प्लान पर फेरा पानी

वन विभाग कर रही है निगरानी

हरनाटांड़ वन प्रमंडल 2 के डीएफओ पीयूष वर्णवाल ने बताया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वन क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा जंगल में जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं. तेंदुए के बच्चे का शव बरामद होने के बाद अन्य तेंदुओं की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए वनकर्मियों की अलग-अलग टीम बनाई गई है. वन विभाग जल्द ही इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगा. ताकि यह स्पष्ट हो सके कि तेंदुए के बच्चे की मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई या कोई और कारण जिम्मेदार है.

रिपोर्ट -चंद्रप्रकाश आर्य

यह भी पढ़ें: Photo: तेंदुए और शेर के साथ दिखा पीएम मोदी का अनोखा अंदाज, आप भी उठाएं लुत्फ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें