12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 जनवरी को पश्चिम चंपारण दौरे पर आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प. चंपारण के आगामी दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

बेतिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प. चंपारण के आगामी दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी को पश्चिम चंपारण के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए जिले का दौरा करेंगे. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पश्चिम चंपारण के गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में उतरेंगे. यहां से वें प्रगति यात्रा के दौरान दोन केनाल पर चल रहे सड़क पक्कीकरण के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमारबाग में औद्योगिक विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इस दौरान वें जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विकास, रोजगार सृजन और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर भी अधिकारियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री के इस दौरे के बाद बेतिया में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। यहां वे अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और ग्रामीण विकास की योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. दौरे को लेकर जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गौनाहा और अन्य क्षेत्रों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे से जिले में विकास की गति तेज होने की संभावना जताई जा रही है . मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोग भी उत्साहित हैं और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए उन्हें सराहा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel