12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14.700 किग्रा गांजा व बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, जेल

स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 13 किलो 700 ग्राम गांजे व बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौनाहा. स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 13 किलो 700 ग्राम गांजे व बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया है कि गुरुवार को रात्रि के 10: बजे पंडइ पुल के पास से गुप्त सूचना के आधार पर तीन तस्करों को 3 किलो 700.15 ग्राम गंजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. सूचना मिली थी कि तीन लोग बाइक से गांजा लेकर गौनाहा की तरफ जा रहे है. पुलिस पंडइ पुल के पास घात लगाकर बैठी थी. जैसे ही तीनों तस्कर पंडइ पुल के पास पहुंचे पुलिस ने तीनों तस्करों धर दबोचा. वहीं तीनों तस्करों की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के जिंगना गांव निवासी मदन मांझी का पुत्र नमी मांझी, तथा विक्की दास का पुत्र नगीना दास व भांगहा थाना क्षेत्र के पचरौता गांव निवासी रामचंद्र उरांव का पुत्र रामू उरांव के रूप में की गई है. तीनों तस्कर हीरो बाइक से जिसका नंबर बीआर 22 एआर 1424 है. हाईवे से थाना क्षेत्र गौनाहा की तरफ आ रहे थे. वहीं तीनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel