मझौलिया. अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड 01 जगीराहां गांव निवासी शम्भू प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार महतो (19) वर्ष की सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर बाराबंकी में मौत हो गयी. घटना 30 मई 2025 की है. जीआरपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को सुरक्षित रखा. आधारकार्ड से पहचान कर जीआरपी पुलिस ने मझौलिया थाना को सूचित किया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने अहवर कुड़िया के मुखिया जानकी देवी पति श्रीकिशुन साह को सूचना दी. तब जाकर परिजनों को सोनू की मौत की खबर मिली. मंगलवार को शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बताया गया है कि बाराबंकी स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गयी. सोनू हिमांचल कमाने जा रहा था. बिगत तीन अप्रैल 2025 को सोनू की शादी खुशबू के साथ तुरकौलिया के चारगाहां में हुई थी. एक माह के अंतराल में ही वह विधवा हो गयी. सोनू की एक बहन पिंकी की शादी हो चुकी है. बारह साल एक भाई मनु कुमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है