भितहा. भितहा प्रखंड के डीही पकड़ी के बलुआडवा राजवंशी टोला में लगा भयंकर आग जिसमें तकरीबन 70-80 घर जलकर खाक हो गये. जिसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया जितेन्द्र बैठा ने बताया कि तकरीबन छह बजे के आस पास खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लगी. जिसमें देखते ही देखते पूरा गांव जल कर खाक हो गया. इस अग्नि कांड में दर्जनों बकरियों सहित दो गायों सहित उनके बछड़ों की जलने कि जानकारी मुखिया द्वारा दी गयी है. वहीं मौके पर भितहा पुलिस प्रशासन दमकल के गाड़ी के साथ पहुंचकर आग को बुझाने में लगी है. वहीं सीओ मनोरंजन कुमार हल्का कर्मचारी के साथ पहुंच रहे है. स्थानीय मुखिया श्री बैठा ने बताया कि लोगो का बहुत क्षति हुआ है. समाचार प्रेषण तक अभी आग को बुझाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है