21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल छिनतई के दौरान चलती ट्रेन में दिया धक्का, नीचे गिरने से युवक की मौत

दिल्ली से मानसी जाने के दौरान ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी.

बेगूसराय. दिल्ली से मानसी जाने के दौरान ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर बेगूसराय रेलवे स्टेशन से पूरब लोहियानगर गुमटी के समीप की है. मृतक की पहचान खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार यादव के 19 वर्षीय पुत्र रविश कुमार के रूप में की गयी है. उक्त घटना बेगूसराय रेलवे स्टेशन से महज ही 500 मीटर के दूरी की है. ट्रेन से गिरने के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं घटना स्थल पर पहुंच कर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि, ट्रेन में पहले से मौजूद मृतक के चचेरे भाई मनीष ने परिजनों को सूचना दी कि मोबाइल छिनतई के दौरान रविश को ट्रेन से धक्का दिया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रवीश और मनीष दोनों चचेरे भाई हैं. 30 नवंबर को इनकी चचेरी बहन की शादी होने वाली थी. इसलिये ये दोनों भाई दिल्ली से मानसी के लिये चला था. ट्रेन जब बेगूसराय स्टेशन से खुली तो महज ही 500 मीटर की दूरी पर रवीश के ट्रेन से गिरने की घटना घटित हो गयी. जिसके बाद मनीष ने बेगूसराय में रह रही अपनी चचेरी बहन को फोन कर बताया कि रवीश से ट्रेन में ही मोबाइल छिनतई के दौरान उसे धक्का दे दिया गया है और ट्रेन चल रही है. मामले की जानकारी मिलते ही बेगूसराय में रह रही रवीश की बहन तुरंत ही घटना स्थल लर पहुंच गयी और अपने मृत भाई के शरीर को देखकर विलाप करने लगी. वहीं मामले की जानकारी मृतक के पिता को मिलते ही वह भी बेगूसराय पहुंच गये. हालांकि, जीआरपी से मिलने के बाद मृतक के पिता ने बताया कि, उसे जानकारी मिली है कि ट्रेन से गिरने से उसके पुत्र की मौत हुई है.

खगड़िया विधायक ने ली मामले की जानकारी

घटना की जानाकरी मिलते ही खगड़िया के सदर विधायक बबलू मंडल ने बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से मुलाकात किया. वहीं परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. विधायक ने परिजनों से कहा कि घटना की तह तक जाने का कार्य हमलोग करेंगे. किसी भी सूरत में किसी रेल थाना क्षेत्र में कोई आपराधिक गतिविधि स्वीकार नहीं कि जायेगी. अगर किसी की सांठ-गांठ सामने आयेगी तो वैसे लोगों पर कार्रवाई की अनुसंशा भी तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel