साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र में चैती दुर्गापूजा मेला के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अत्यधिक भीड़ के कारण मेला आयोजकों को शांति व्यवस्था बनाये रखने में काफी मशक्कत करना पड़ा.सादपुर,गोविंदपुर,बजरंग चौक पंचवीर और कीर्तिटोल आहोक घाट में मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सादपुर मेला में झूला ,मीना बाजार चाट मिठाई की दुकान में दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा.
अंतिम दिन चैती दुर्गापूजा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जबकि मेला के अंतिम दिन सादपुर गांव के अखाड़ा पर आयोजित दो दिवसीय कुश्ती के अंतिम दिन दूर दराज से आये दिग्गज पहलवानों ने दाव पेंच का अद्भुद कला का प्रदर्शन कर दर्शकों के दिल जीत लिया. इलाहाबाद और सादपुर के पहलवान की जोड़ी काफी रोमांचकारी रहा. खगड़िया रोहियार के पहलवान राजकुमार और बनारस के रोहित पहलवान, बनारस के सुनील पहलवान, कानपुर के दीपक पहलवान सादपुर के गांधी पहलवान और उसरी के रौशन पहलवान सहित अन्य दिग्गज दर्जनों पहलवानों ने जबरदस्त जलवा दिखाया. मौके पर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष मनोज यादव ,बीरेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार, संजय यादव, मनोज सहनी, भीषण यादव, मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

