13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

जदयू नगर परिषद बखरी के कार्यकर्ताओं की बैठक कुमारी संगीता राय की अध्यक्षता में राधा स्वामी कॉन्फ्रेंस हाॅल में संपन्न हुई.

बखरी. जदयू नगर परिषद बखरी के कार्यकर्ताओं की बैठक कुमारी संगीता राय की अध्यक्षता में राधा स्वामी कॉन्फ्रेंस हाॅल में संपन्न हुई. बैठक में आगामी 19 सितंबर को आयोजित एनडीए गठबंधन का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए बखरी विधानसभा प्रभारी अजय मंडल ने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बह रही है. नीतीश कुमार बिहार के विकास पुरुष हैं.ऐसा मुख्यमंत्री न हुआ है और न आगे कोई होगा. मोहद्दीपुर विधानसभा प्रभारी जवाहर राय ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में जंगल राज था. प्रवक्ता ने कुमार निशांत वर्मा कहा कि भारत में दो विकास पुरुष हैं, जिसमें एक नरेंद्र मोदी जी और दूसरा नीतीश कुमार हैं. आज वृद्धजन का पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. वहीं महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया गया है. फलतः महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. कुमारी संगीता राय ने कहा की बिहार विधानसभा चुनाव की घड़ी आ चुकी है. इस बार भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाते हुए एनडीए गठबंधन की सरकार बनाना है. साथ ही आगामी 19 सितंबर को अधिक-से-संख्या में भाग लेकर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को सफल बनायेंगे. बैठक में विचार किया गया कि विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन बखरी अनुमंडल मुख्यालय में किये जाने की चर्चा की गयी. वहीं नगर जदयू ने पार्टी का विस्तार करते हुए मैरी केशरी को उपाध्यक्ष और गोविंद केशरी को सचिव पद पर मनोनीत किया गया. बैठक में मो जसीम, मो एहतेशाम, प्रदीप ठाकुर, महेश्वर शर्मा, विष्णुदेव राय, सुरेश सहनी, शंभू तांती, मनीष कुमार, कपलेश्वर महतो आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel