16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर विजय सिन्हा का जोरदार पलटवार, RJD सुप्रीमो को बताया ‘धृतराष्ट्र’

Bihar Political News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स और बयानबाज़ी से सियासत गरमा गई है. लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा तो डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया. एक ओर लालू ने बेरोज़गारी और विकास की कमी को मुद्दा बनाया, वहीं एनडीए ने उन्हें पुरानी राजनीति का प्रतीक बताया.

Bihar Political Poster War: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स और नेताओं की बयानबाजी ने सियासी माहौल को गर्मा दिया है. पटना से लेकर जिलों तक सड़कों पर लग रहे पोस्टर और सोशल मीडिया पर हो रहे वार-पलटवार ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

लालू यादव के पोस्ट पर डिप्टी सीएम का पलटवार 

लालू के बयान पर एनडीए ने पलटवार किया है. बेगूसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार को अपशब्द बनाने वाले और बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर करने वाले लोग अब हाशिये पर जा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि RJD प्रमुख अपने पुत्र मोह में धृतराष्ट्र की तरह सामाजिक सौहार्द तोड़ने और उन्माद फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता अब ऐसे प्रयोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी और एक बार फिर विकास और स्थिरता के पक्ष में खड़ी होगी.

क्या है पूरा मामला ? 

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए फेसबुक पर लिखा, “ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार में और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फॉर्मूला बिहार में नहीं चलेगा.” उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है. लालू यादव का इशारा स्पष्ट तौर पर बिहार में बेरोजगारी और औद्योगिक विकास की कमी की ओर था.

Also read: ‘ए मोदी जी’ से लेकर ‘त्रिदेव’ तक, चुनावी तामपान को बढ़ा रहे हैं ये राजनीतिक पोस्टर 

क्या है बयानों के पीछे के राज ? 

सियासी जानकारों का मानना है कि लालू यादव का हमला विपक्ष को एकजुट करने की रणनीति है, वहीं एनडीए इसे पुराने दौर की राजनीति बताकर खारिज कर रहा है. कुल मिलाकर, पोस्टर वार और तीखे बयानों ने यह साफ कर दिया है कि बिहार चुनावी जंग और ज्यादा गरमाने वाली है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel