21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नावकोठी में अनियंत्रित स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटी, छह लोग घायल

थाना क्षेत्र के समसा-देवपुरा सीमान जीतन वर्कशॉप और सैदपुर साहू डेरा के बीच बगरस-समसा पथ पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियो बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया.

नावकोठी. थाना क्षेत्र के समसा-देवपुरा सीमान जीतन वर्कशॉप और सैदपुर साहू डेरा के बीच बगरस-समसा पथ पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियो बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया. इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्तियों को बड़ी मशक्कत से स्कॉर्पियो से निकलकर बाहर किया. हालांकि इसमें किसी की हताहत की सूचना नहीं मिली है. नावकोठी थाना के सब इंस्पेक्टर युगल किशोर मंडल ने घटनास्थल पर बताया की नावकोठी के तरफ से एक अनियंत्रित स्कार्पियो जिसका नंबर बीआर01एफवाइ/7980 तेजगति से आ रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के टक्कर से बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने गाड़ी के पिछला गेट खोलकर ड्राइवर सहित सवारी को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. घायल अवस्था में ड्राइवर सहित सात सवारी को निजी वाहन से बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक भेजा. अफरा तफरी में घायल लोगों का घर का पता भी नहीं चल सका. कहां से गाड़ी आ रही थी और कहां के लोग इस पर सवार थे. इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की हुजूम घटनास्थल पर जमा हो गये. समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel