10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग लगने से दो फूस का घर जलकर राख

प्रखंड के मंसूरचक पंचायत के वार्ड पांच में सोमवार के दिन करीब 12 बजे अचानक आग लग जाने स्व राम उचित राय की पत्नी पार्वती देवी, स्वर्गीय दिलीप राय का पुत्र अमरजीत राय, रामचन्द्र राय का घर जल गया.

मंसूरचक.

प्रखंड के मंसूरचक पंचायत के वार्ड पांच में सोमवार के दिन करीब 12 बजे अचानक आग लग जाने स्व राम उचित राय की पत्नी पार्वती देवी, स्वर्गीय दिलीप राय का पुत्र अमरजीत राय, रामचन्द्र राय का घर जल गया. एक सौ से ऊपर बांस का बीट भी जल गया. आग की लपट इतनी तेज थी कि दर्जनों घर आग के आगोश में आ जाता लेकिन गांव के लोगों के अथक प्रयास से पंपसेट इंजन से पानी चला कर आग पर काबू पाया गया. दमकल समय पर नहीं पहुंच सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. युवा सशक्तिकरण संघ के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी अमीत कुमार गुप्ता, महिला नेत्री रश्मि कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कमल किशोर चौधरी गंगा, नीतीश बिहारी सहित अन्य ने उक्त घटना पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि पिछले दस वर्षो से मंसूरचक प्रखंड में स्थायी रूप से दमकल की व्यवस्था करने की मांग लगातार की जा रही है. जारी हैं इसके बाद भी अब तक दमकल की व्यवस्था नहीं किया गया है.

आग लगने से दो बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राखबछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के बहियार में सोमवार की दोपहर गेहूं की फसल में लगी अचानक आग से करीब दो बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बहियार में लगे गेंहू की फसल में आग की लपटे देख ग्रामीण ने आग लगने की सूचना दमकल कर्मी को दिया मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया लेकिन आग की भयावहता और दूरी के कारण दमकल आग बुझाने में असफल रही. हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक लगभग दो बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया. वही पीड़ित किसान मो मालिक ने बताया की ग्रामीणों के हल्ला की आवाज खेत पहुंचे तब तक खेत में लगी सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी. पीड़ित किसान ने आग लगने की घटना की सूचना बीडीओ, सीओ तथा राजस्व कर्मचारी को दिया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार से पीड़ित किसानों को चिन्हित कर उचित फसल मुआवजा देने की मांग की है. ताकि किसानों को इस नुकसान से उबरने में मदद मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel