साहेबपुरकमाल. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सनहा नया टोला वार्ड 10 स्थित बगीचा में छापेमारी कर नगदी और अवैध हथियार के साथ दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि सनहा नया टोला के एक बगीचा में हथियार खरीद बिक्री का दो धंधेबाज आपस में झगड़ा कर रहा है. सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गयी तो दोनों तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया गया और तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और हथियार खरीद बिक्री का उपयोग में लाया गया 85 हजार रुपये नगद बरामद हुआ.
साहेबपुरकमाल पुलिस ने सनहा नया टोला वार्ड-10 स्थित बगीचे में की छापेमारी
जिसके बाद हथियार, गोली, नगदी रुपये तथा दो मोबाइल को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही, उसकी दो बाइक भी जब्त की गयी है और अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सनहा नया टोला निवासी अंजनी कुमार उर्फ नंदलाल महतों के पुत्र अभिषेक कुमार और महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला के 756 बी आजाद चौक निवासी सदाशिव माने के पुत्र अमोल सदाशिव मानो के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है उसके विरुद्ध महाराष्ट्र, बलिया, मुफस्सिल, और नगर थानाेंं में लूट ,छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

