भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मानोपुर करजान टोल में करीब दो वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं हत्या के दूसरे दिन अहले सुबह मृतक के परिजनों द्वारा शव को लेकर पिपरा-समसा पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर बैठ कर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर बबाल काटा गया. जिससे सुबह के समय में तीन घंटे तक उक्त सड़क पर आवागमन बाधित रहा. बताते चलें कि बुधवार को देर संध्या मानोपुर करजान टोल निवासी अमरजीत साह की करीब दो वर्षीय नतिनी निकिता कुमारी को बेखौफ अपराधियों द्वारा घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर अपराधी फरार हो गया था. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा रात में भी सड़क जाम किया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा एसडीपीओ रविन्द्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई प्रिया, शोभा कुमारी सहित मंसूरचक व बछवाड़ा थाने के दर्जनों पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. तत्पश्चात तेघड़ा एसडीपीओ द्वारा समझाने बुझाने के बाद देर रात को ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया. जिससे पुनः सड़क पर आवागमन शुरु हुआ.
आरोपित छोटू महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
उक्त घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मानोपुर गांव निवासी रुदल महतों के पुत्र छोटू महतों ने नशे के हालात में घर में घुस कर मासूम निकिता को गोली मार कर हत्या कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां निर्जला देवी व नानी ज्योति देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं उक्त मासूम की हत्या की बात सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाता था. साथ ही पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. बताया जाता है कि मृतक निकिता काजीरसलपुर गांव निवासी रंजन साव की पुत्री थी. वह अपने मां निर्जला कुमारी के साथ बीते 17 दिनों से ननिहाल में ही रह रही थी. मृतक अपने मां-बाप की इकलौती पुत्री थी. अपनी पुत्री की हत्या हो जाने के बाद मृतक की मां निर्जला मानो पागल की तरह बेटा बेटा कहते कहते बेसुध हो जाती थी. वहीं मासूम बच्ची की हत्या के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर था. घटना के बाद आरोपी छोटू महतो सहित उसके परिजनों भी घर छोड़ कर गांव से फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि छोटू आपराधिक प्रवृत्ति का लड़का है, वो गांव में अपना दबदबा कायम रखने के लिए ऊक्त घटना का अंजाम दिया है. वह भागते हुए बोला कि इस गांव में और पांच लोगों की हत्या करूंगा. वहीं ऊक्त घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक सह मंत्री सुरेंद्र मेहता घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. इधर उक्त घटना के संबंध में तेघड़ा एसडीपीओ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा कि आरोपित छोटू महतो आपराधिक प्रवृति का है, पहले से भी मंसूरचक, बछवाड़ा सहित कई थाने में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने घटना के संबंध में प्रथम दृष्टया आपसी विवाद बताया है.बिहार में पुलिस का खौफ हो गया है खत्म : पूर्व विधायक
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए भाकपा के जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि सूबे बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. अपराधकर्मी राक्षस अवतार धारण कर लिए हैं, तभी तो मासूम बच्ची को गोली मार कर हत्या की गयी है. उन्होंने मानोपुर गांव में हुए मासूम निकिता की हत्या पर संवेदना व्यक्त करते हुए अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग एसपी से किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

