बेगूसराय. विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर बेगूसराय सदर प्रखंड अंतर्गत महादलित टोले में लक्ष्य के अनुसार शौचालय विहीन परिवारों में शौचालय निर्माण को तेज़ करने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत सभी विकासमित्रों को प्राथमिकता के आधार पर शौचालय निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं. इस संबंध में गुरूवार को बीडीओ रविशंकर कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बीसी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि सदर प्रखंड अंतर्गत कुल 2081 शौचालय विहीन परिवार चिन्हित किये गये हैं. बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विकासमित्र इन सभी परिवारों में 21 दिसंबर 2025 तक शौचालय निर्माण सुनिश्चित करें. बताते चलें कि विश्व शौचालय दिवस (19 नवंबर) के अवसर पर राज्य में स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप देने हेतु ‘हमारा शौचालय – हमारा सम्मान’ नामक विशेष व्यवहार परिवर्तन उत्प्रेरण ( बीसीसी) अभियान की घोषणा की है. यह विशेष अभियान 19 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रदेश भर में संचालित किया जायेगा. अभियान का उद्देश्य उन परिवारों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाना है, जहां शौचालय उपलब्ध नहीं है, अथवा जहां परिवार के सदस्य शौचालय होने के बावजूद अब भी खुले में शौच के लिए जाते हैं. सर्वेक्षणों में विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल टोलों में शौचालय आच्छादन में कमी पायी गयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों में शौचालय निर्माण, मरम्मत तथा सतत उपयोग पर विशेष बल दिया जायेगा. अभियान के दौरान घर-घर संपर्क, समूह संवाद, सुबह-शाम निगरानी, गड्ढा खोदो अभियान, संध्या चौपाल, विद्यालयों में जागरूकता कक्षाएं तथा आंगनबाड़ी एवं जीविका समूहों के माध्यम से प्रेरक गतिविधियां संचालित की जायेंगी. अभियान के तहत ‘खुले में शौच’ वाले स्थानों को चिह्नित कर ‘रोको-टोको अभियान’ चलाया जायेगा. निगरानी समितियों का गठन कर युवाओं और सामुदायिक नेताओं को इसमें जोड़ा जाएगा ताकि व्यवहार परिवर्तन को स्थायी बनाया जा सके. जीविका से जुड़े गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता योजनाओं से जोड़ा जायेगा. बीडीओ ने कहा कि यह अभियान स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सम्मान से जुड़ा हुआ है तथा प्रत्येक पात्र परिवार तक योजना का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता है. प्रशासनिक स्तर पर लगातार निगरानी एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा, ताकि निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य की पूर्णता सुनिश्चित की जा सके. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

