गढ़पुरा. बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में एक माह तक लगने वाली श्रावणी मेला की तैयारी पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को दिन के 12 बजे मेला का उद्घाटन किया जाएगा. भीड़ नियंत्रण को लेकर बाबा हरिगिरिधाम परिसर के अलावे कई जगह पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. वहीं बाबा हरिगिरिधाम में प्रशासन के द्वारा बिजली, पानी, शौचालय, कांवरियों के ठहरने के लिए पंडाल, मंदिर एवं प्रवेश द्वार के समीप से बेरिकेडिंग समेत सारी व्यवस्था दुरुस्त कर लिया गया है. हलाकी अभी गढ़पुरा चौक समेत कई जगहों पर तोरण द्वार नही बन सका है. इसको लेकर बखरी एसडीओ सह हरिगिरिधाम के अध्यक्ष सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि संवेदक को अविलंब सभी व्यवस्था पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा एसडीओ ने गढ़पुरा सीओ को भी निर्देशित करते हुए बताया कि श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर समय-समय पर हरिगिरिधाम का निरीक्षण करें एवं जो भी कोई परेशानी हो उसे अविलंब दूर करने को कहा. वहीं बनाए गए कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहने को कहा गया. एसडीओ ने बताया कि मेला के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इधर मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गढ़पुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार कुमार को भी निर्देशित करते हुए बताया कि गढ़पुरा बाजार में निर्धारित समय से पहले किसी भी हाल में बड़े वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री रहेगी जिस का सख्ती से पालन कराना होगा.
कमजोर बैरिकेडिंग कैसे सहन करेगा अप्रत्याशित भीड़
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार संवेदक के द्वारा कमजोर बैरिकेडिंग बनाई गई है. अन्य बार बैरिकेटिंग में अधिकतर बल्ला का प्रयोग किया जाता था लेकिन इस बार कमजोर पतले बांस का अधिक प्रयोग किया गया है एवं खम्भा में छोटे-छोटे बल्ला का प्रयोग किया गया है. खासकर सोमवारी के दिन इतनी अधिक तादाद में कांवरिया का भीड़ पहुंचती है जिस भीड़ को यह बैरिकेडिंग सहन नहीं कर सकता है. ऐसे में संवेदक को मजबूत बेरीकेटिंग करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा भी दिया गया है इसके बावजूद भी अब तक बैरिकेडिंग की स्थिति जस की तस है.
बाबा हरिगिरिधाम में सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे जवान
सिमरिया गंगा घाट से हरिगिरिधाम तक जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस रहेगी. इसको लेकर बेगूसराय जिला अधिकारी की तरह पत्र प्रेषित कर बिंदु बार निर्देश दिया गया है. कांवरिया पथों की मरम्मती, वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था, पूरे रास्ते में सुरक्षा की व्यवस्था, कांवरिया पथ पर कांवर स्टैंड बनाने समेत कई तरह के निर्देश बेगूसराय जिला अधिकारी तुषार सिंगल के द्वारा दिया गया है, इसके अलावा रूट चार्ट भी बनाया गया है जिसमें जगह-जगह पर पदाधिकारियों की प्रति नियुक्ति की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है. पहली बार जिला प्रशासन के द्वारा श्रावणी मेला के दौरान इस तरह का तैयारी की जा रही है जिससे शिव भक्त श्रद्धालुओं में खुशी व्याप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

