14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथीदह में गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवकों की डूबकर मौत, एक की बची जान

हाथीदह के दरियापुर घाट पर नहाने के दौरान तीन युवकों की डूबकर मौत हो गयी. यह हादसा सोमवार की सुबह करीब दस बजे हुआ.

मोकामा. हाथीदह के दरियापुर घाट पर नहाने के दौरान तीन युवकों की डूबकर मौत हो गयी. यह हादसा सोमवार की सुबह करीब दस बजे हुआ. बताया जाता है कि तीनों दरियापुर से दोस्त की बारात में जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. उधर शादी की खुशियों में मातम पसर गया. सोमवार को दोस्त की बारात बेगूसराय जाने वाली थी. मृतकों में मोहम्मद अनीस का पुत्र मोहम्मद इब्राहिम (20वर्ष), मोहम्मुदीन का पुत्र मोहम्मद मिराज (19वर्ष) और मोहम्मद असगर का पुत्र मोहम्मद आमिर (19वर्ष) सभी दरियापुर के रहने वाले थे. इस हादसे में एक अन्य दोस्त मोहम्मद आयान डूबने से बच गया. ग्रामीणों के अनुसार दरियापुर से चार युवक गंगा नदी में नहाने गये थे. इस दौरान अचानक गहरे पानी में चारों डूबने लगे. आयान किसी तरह तैरकर बाहर निकल गया, जबकि तीन अन्य दोस्त गंगा के गहरे पानी में समा गये. आयान गांव पहुंचकर तीनों के डूबने की सूचना दी. गांव से लोग दौड़ते भागते गंगा तट पहुंचे. वहीं गंगा में डूबे युवाओं की तलाश शुरू की. इधर हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. सिमरिया घाट से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीनों दोस्तों का शव गंगा से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने घाट पर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने को लेकर कड़ा विरोध किया. गांव से जाने वाली थी बारात, शादी की खुशियां मातम में बदली इस बड़े हादसे के बाद दरियापुर गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. ग्रामीणों ने जानकारी दी कि सोमवार को मोहम्मद रजी की बारात दरियापुर से बेगूसराय के डुमरी गांव जाने वाली थी. तीनों युवक पटना में काम से छुट्टी लेकर शादी समारोह में शामिल होने आये थे, लेकिन उन्हें क्या मालूम काल उनका इंतजार कर रहा है. मुहल्ले के तीन दोस्तों की मौत की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में माहौल गमगीन हो गया. परिजनों के रोने बिलखने से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. दो मृतक रिश्ते में भाई थे, जबकि तीसरा पड़ोसी था. डुमरी गांव से लड़की पक्ष के लोग भी हादसा स्थल पर दौड़ते भागते पहुंचे. बताया जा रहा है कि शादी समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया गया. इस घटना के बाद गांव के लोग काफी मर्माहत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel