बखरी. शनिवार रात बदमाशों ने एक अंशिका ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. वारदात को अंजाम देने से बदमाश ने पहले सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया. पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर सड़क किनारे से बरामद किया है. वहीं मौके पर से एक गोली भी पुलिस को मिली है. बताया जा रहा कि बदमाश दुकान के पीछे दीवार को काटकर दुकान में घुसे और गोदरेज तोड़कर सोना-चांदी लेकर फरार हो गए. घटना बखरी थाना क्षेत्र के गंगराहो चौक के पास की है.
घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले
दुकान मालिक गंगराहो निवासी रमण कुमार ने बताया कि सुबह जब दुकान पर पहुंचे, तो पीछे की दीवार कटी हुई थी और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. गोदरेज खुला हुआ था, जिसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे. उन्होंने बताया कि दुकान में रखे करीब दो लाख रुपये के एक किलो चांदी और 12 ग्राम सोना गायब था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बखरी थानाध्यक्ष शलैन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान घटनास्थल से काटने वाला कटर और एक गोली बरामद की गयी है. मौके पर खून के निशान भी मिले हैं.
घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़
दीवार तोड़कर किए गए ज्वैलर्स दुकान में चोरी के बाद गांव सहित आसपास के इलाके में घटना की जानकारी आग की तरह बात फैल गई.जहा घटनास्थल पर लोगों की भीड़ देखने उमर पड़ी.घटना को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त दुकान में इससे पूर्व भी कई बार चोरी की घटना घट चुकी है.
एफएसएल व फिंगर एक्सपर्ट टीम ने की जांच
गंगराहों चौक स्थित ज्वैलर्स दुकान में की गई चोरी की वारदात के बाद स्थानीय पुलिस चौकस नजर आ रही है. मामले को लेकर हरेक जगह गहनता से जांच कर रही है. वही भागलपुर से एफएसएल टीम ने साक्ष्य हेतु नमूना एकत्रित किया.वही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच के लिए पटना से फिंगर एक्सपर्ट टीम पहुंची.टीम ने पीड़ित रमन के दुकान के अलावे,खेत सहित आसपास के जगहों की जांच पड़ताल किया है.वही समाचार प्रेषण तक स्वानदस्ता टीम के आने का इंतजार किया जा रहा था. इधर स्थानीय पुलिस घटना को लेकर दूसरे एंगल से भी जांच पड़ताल कर रही है.
जल्द ही अपराधियों की होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सड़क किनारे से बरामद कर लिया है. जिसके फुटेज से चोरों की पहचान करने की कोशिश किया जा रहा है. एफएसएल एवं डॉग स्क्वॉड को सूचना देकर जांच के लिए बुलाया गया था.थानाध्यक्ष शलैन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी की घटना गंभीर है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

