19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न मार्गों को लेकर मोबाइल टावर कर्मियों ने समाहरणालय गेट पर दिया धरना

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य मोबाइल टावर कामगार यूनियन के द्वारा समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

बेगूसराय.

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य मोबाइल टावर कामगार यूनियन के द्वारा समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव कुमार व संचालन जिला सचिव विरेंद्र कुमार कर रहे थे. इस अवसर पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चेतावनी भी दी. अगर हम लोगों का उचित मानदेय नहीं दिया जायेगा, तो जिले सभी मोबाइल टावर गार्ड काम का बहिष्कार करेंगे. जिससे स्वतः टावर बंद हो जायेगा. इस दौरान आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि हम लोगों का एक ही मांग है कि जो न्यूनतम मजदूरी भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा दिया जाता है. वह न्यूनतम मजदूरी हम लोगों को मिलनी चाहिए. इस अवसर पर संजीव सिंह, विरेन्द्र कुमार गोपाल सिंह, मुन्ना सिंह, कृष्णा पाल, सदानंंद सिंह, मुकेश सिंह, मोन्टी पाठक आदि ने कहा कहा है कि पीएफ इएसआइसी जो मिलता है. वह प्रत्येक मजदूर को मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा है कि बकाया पिछला वेतन भुगतान नहीं है. वह भुगतान भी दिया जाये. साथ ही साथ उन्होंने बेवजह हटाये गये गार्ड को वापस रखने की मांग की है. साथ ही कहा है कि हम लोगों से 24 घंटा काम करवाया जाता है 24 घंटा के आवाज में हम लोगों को 9300 सौ रुपए वेतन दिया जाता है. इससे परिवार कैसे चलेगा इसलिए हम केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार से मांग करते हैं कि न्यूनतम वेतन हम लोगों को भुगतान किया जाये. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं काम किया जायेगा, तो आने वाला समय में जितने भी काम कर रहे हैं. वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही एटीसी कंपनी की होगी.

रंगदारी मांगने का फरार आरोपित गिरफ्तारचेरियाबरियारपुर. रविवार को थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने चेरिया बरियारपुर गांव में छापेमारी कर रंगदारी कांड के फरार एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना कांड संख्या 105/24 के प्राथमिकी अभियुक्त मटिहानी थाना क्षेत्र के छितनौर हाल मुकाम चेरिया बरियारपुर निवासी शिवनाथ सिंह के पुत्र निलेश कुमार की गिरफ्तारी हुई है. जिसे न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel