साहेबपुरकमाल. रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के द्वारा मंगलवार को भव्य मोटरसाइकिल शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता विशिष्ट परिधानों में बाइक पर सवार होकर जय श्रीराम का नारा लगाते हुए क्षेत्र में भ्रमण किया. कल्याणपुर श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभा यात्रा एन एच फोरलेन मार्ग से विन्दटोली, कुरहा, साहेबपुरकमाल, तरबन्ना, पंचवीर, परोड़ा गांव का भ्रमण करते हुए बजरंग चौक पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निकली शोभा यात्रा में शामिल कार्यकर्ता हाथ में पताका धारण किये पूरे जोश और उत्साह के साथ जय श्रीराम और जय बजरंगबली का नारा लगाते रहे जिससे माहौल धार्मिक हो गया.
इलाके का माहौल हुआ भक्तिमय
शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए बीडीओ रवि सिन्हा, सीओ संतोष कुमार,थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार शोभा यात्रा की निगरानी में तत्पर रहे. शोभा यात्रा में बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक पंकज सिंह, विभाग मंत्री विकास भारती, जिला सह मंत्री बम बम सोनी, जिला अध्यक्ष शशि गुप्ता, जिला सहसंयोजक साजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष शंभू शरण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल ,जितेंद्र कुमार, सुबोध कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मणिकांत जलान ,रोहित कुमार, रवि कुमार, शम्मी यादव, जदयू नेता अमर कुमार सिंह, ललन राय आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

