नावकोठी. नावकोठी व समसा दुर्गा मंदिरों में महानवमी के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने माता दुर्गा का खोयछा भरी. मुंडन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. नावकोठी दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय मेला रविवार से प्रारंभ हो गया है. मेला का मुख्य आकर्षण वराणसी के आचार्य द्वारा प्रस्तुत महाआरती है. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए तीन दिवसीय विदेशिया नाच के आयोजन किया गया है. मीना बाजार, विभिन्न तरह के झूले का प्रबंध किया गया है.
श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
वहीं समसा के अमित कुमार ने बताया कि मेला के प्रथम दिन भजन कीर्तन तथा सिंदूर की कीमत नाटक का मंचन किया जायेगा. दो दिन विदेशिया नाच का आयोजन किया जायेगा. मेला में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए विभिन्न कमेटी गठित कर स्वयंसेवक की तैनाती की गयी है. उपद्रवियों पर नजर रखने हेतु संपूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मेला में नावकोठी के अतिरिक्त बेगमपुर, रजाकपुर, चक्का, विष्णुपुर, देवपुरा, करैटाड़, मथुरापुर, जीतपुर आदि के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मेला में शांति बहाल हेतु मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं.पुलिस की गश्त भी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है