10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफल जीवन जीना सिखाती है श्रीमद्भागवत कथा : दीदी श्यामा किशोरी

प्रखंड क्षेत्र की बांक पंचायत के विशनपुर गांव स्थित दुर्गास्थान प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है.

डंडारी. प्रखंड क्षेत्र की बांक पंचायत के विशनपुर गांव स्थित दुर्गास्थान प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है. इस ज्ञान यज्ञ में सुप्रसिद्ध कथा वाचिका दीदी श्यामा किशोरी जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा हमें अपने जीवन में सफलतापूर्वक जीना सिखाती है. उन्होंने भगवान के नाम की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि जो लोग भगवान का नाम नहीं लेते उनका जीवन व्यर्थ है. श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से जहां आध्यात्मिक विकास तो होता ही है. वहीं लोगों को भगवान के प्रति गहरी भक्ति भी बढ़ती है. श्रीमद्भागवत कथा का मूल मंत्र ही सदाचार है. श्रीमद्भागवत कथा सुनने और सुनाने से आत्मा को जहां परम शांति मिलती है. वहीं जीवन के मुक्ति का मार्ग भी प्रशस्त होता है. मन में पवित्रता और निर्मलता का भाव पैदा लेता है. मन, मस्तिष्क और हृदय शुद्ध हो जाते हैं. लोगों में मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं रोग-शोक, पारिवारिक अशांति से मुक्ति मिलने के साथ ही परिवार में आर्थिक समृद्धि और खुशहाली भी आती है.

डंडारी प्रखंड क्षेत्र की बांक पंचायत के विशनपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित

साध्वी श्यामा किशोरी जी ने भागवत कथा की महिमा का बखान करते हुए यह भी कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के फायदे ही फायदे हैं. यह हमें जीवन जीने की कला सिखाती है. जीवन को किस प्रकार जीना है, किस प्रकार सफल बनाना है, यह श्रीमद्भागवत कथा से आसानी से जाना जा सकता है. कथा स्थल पर भक्ति और श्रद्धा के माहौल में भजनों की मधुर ध्वनि पर श्रोता भक्ति रस में गोते लगाते रहे. उन्होंने भागवत महापुराण के महत्व और उनके इतिहास की विस्तार से जानकारी भी दी. आयोजक मंडल के सदस्य ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सात अप्रैल तक आयोजित है. सभी श्रद्धालुओं से संध्या 04 बजे से रात्रि 09 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा सुनकर जीवन को चरितार्थ बनाने की अपील की. इस आयोजन से चहुंओर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. मौके पर आयोजन समिति के सदस्य रामसागर सिंह, मुखिया अमरजीत सहनी, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, भाजपा जिला प्रवक्ता सुमित कुमार सिंह गुड्डू, रामकुमार, अभिमन्यु सिंह, भूमिभूषष राय, प्रवीण झा, कृष्णमोहन सिंह, उमेश सिंह, कुणाल सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel