13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैदिक मंत्रों की ध्वनि से सूजा गांव का वातावरण हुआ पवित्र

सदर प्रखंड की सूजा ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा संत सम्मेलन कार्यक्रम शुभारंभ हो गई.

बेगूसराय. सदर प्रखंड की सूजा ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा संत सम्मेलन कार्यक्रम शुभारंभ हो गई. अयोध्या से आये साधु संत, पंडित और आचार्यो के द्वारा वैदिक विधि से पूजन और वेद मंत्र उच्चारण करते हुए अग्नि अवतरण किया. श्रीराम महायज्ञ मंडप की पूजा विधि विधान के किया गया और आचार्यो द्वारा देवताओं का आह्वान,कलश स्थापन, गणेश पूजन, यजमान महासंकल्प कार्य किया गया. इसके उपरांत यज्ञ स्थल परिसर में स्थापित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा दी गई. पंडित और आचार्यो के वेद मंत्रों की ध्वनि से सूजा गांव के अतिरिक्त आसपास के गांवों का वातावरण भक्तिमय और पवित्र हो गया है. महायज्ञ के अध्यक्ष फतिहा महंत रामसुमिरन दास जी महाराज एवं उपाध्यक्ष सूजा महंत शंकर दास जी महाराज ने कहा कि यह महायज्ञ जगत कल्याण एवं विश्व शांति स्थापित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह के सुविधा प्रदान करने के लिए बहदरपुर महंत मनीराम दास जी महाराज,कार्यक्रम संचालक रामकुमार राय, ग्रामीण मीनू मिश्रा, मंटुन मिश्रा, बिक्कू कुमार,अमरजीत कुमार ,डॉ सोनेलाल ,चंदन कुमार समेत सूजा पंचायत के दर्जनों लोग मुस्तैद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel