36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बाबा श्याम के ध्वज व जयकारों के साथ श्याम महोत्सव हुआ शुरू

स्थानीय हनुमान राइस मिल के प्रांगण में मंगलवार से दो दिवसीय श्रीश्याम महोत्सव की शुरुआत निशान यात्रा के साथ की गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बखरी. स्थानीय हनुमान राइस मिल के प्रांगण में मंगलवार से दो दिवसीय श्रीश्याम महोत्सव की शुरुआत निशान यात्रा के साथ की गयी है. निशान यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पीत वस्त्र धारण कर बाबा श्याम का ध्वज लेकर जयकारा लगाया गया. श्याम की भक्ति से पूरा इलाका गूंज उठा. शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ साथ श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शरबत, ड्राईफ्रूट, चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक्स आदि की व्यवस्था की गयी. श्याम परिवार के नेतृत्व में निकाली गयी शोभायात्रा में गायत्री प्रज्ञा पीठ,मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अलावा अन्य संगठनों के लोगों ने सहयोग किया. वही भगवान राधा कृष्ण,शंकर पार्वती,हनुमान के वेष में कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी.

यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा थी. सचिव विवेक खेतान व कार्यक्रम संयोजक अशोक इश्वर ने बताया कि शोभा यात्रा की शुरुआत ओम श्याम हनुमान मंदिर से की गयी, जो कि संपूर्ण बाजार का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल हनुमान राइस मिल तक पहुंचकर समाप्त हो गयी. शोभायात्रा की शुरुआत से पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद यह यात्रा शुरू की गयी. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद निशान यात्रा का समापन किया गया. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह 56 भोग,सवामणि बाबा को अर्पित किया जायेगा, जो कि श्रद्धालु अपने हाथों से करेंगे.इस दिन विशाल भंडारा का भी कार्यक्रम रखा गया है. साथ ही नामचीन कलाकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की जायेगी. निशान यात्रा में सभापति गीता देवी कुशवाहा,प्रतिनिधि रामप्रवेश महतो, उपसभापति ज्ञानती देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव, पार्षद चंदन चौरसिया, समीर श्रवण व अनीता देवी, अशोक तुलस्यान, अजय गोयनका, सुरेश सहनी, राजेश अग्रवाल, जयदेव सान्याल, रामचंद्र सहनी, सुरेंद्र केसरी, संजीव बजाज, सोनू भरौंदिया, सोनू चौरसिया, प्रकाश टिबड़ेवाल, सीताराम केसरी, मनीष केशरी, संजीत टिवड़ेवाल, सरोज देवी, कामिनी कंचन, विभा देवी, पूनम देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel