11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूसेपुर में श्रीश्री 1008 महाविष्णु यज्ञ आज से

गढ़पुरा प्रखंड के मूसेपुर में आज से नौ दिवसीय श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ आरम्भ होगा.

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के मूसेपुर में आज से नौ दिवसीय श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ आरम्भ होगा. इसी को लेकर यज्ञ में शामिल होने आये कथावाचक बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेजी महाराज का यज्ञ आयोजक के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. सर्वप्रथम गढ़पुरा चौक के समीप उनके गाड़ी के रुकते ही सैकड़ो के संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें फूल माला से स्वागत किया. इसके उपरांत श्री पांडे जी को रथ पर विराजमान कराते हुए आगे आगे सैकड़ों की संख्या में आयोजक मंडली के सदस्य एवं बाइक सवार ग्रामीण जय श्री राम का नारा लगाते हुए गढ़पुरा चौक से होकर धरमपुर, सुजानपुर, कोरैय, सुंदरवन चौक से मोरतर मोड़ होकर मालीपुर बाजार होते हुए मूसेपुर यज्ञ स्थल पर पहुंचे. यज्ञ के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने बताया कि बुधवार सुबह मूसेपुर ठाकुरबारी से बड़ी संख्या में कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो ठाकुरबारी से होकर मूसेपुर गांव होते हुए मालीपुर हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां से पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंच कर विधि विधान के साथ कलश को स्थापित किया जाएगा. यज्ञ को लेकर वहां का माहौल पूरी तरह से उत्सवी बना हुआ है. आकर्षक यज्ञ मंडप के साथ दर्जनों की संख्या में विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा भी स्थापित की गई है जो यहां के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

कथावाचक गुप्तेश्वर पांडेजी महाराज का लोगों ने किया स्वागत

कमेटी के द्वारा बताया गया कि 30 अप्रैल से लेकर 8 मई तक यज्ञ का आयोजन किया गया है. इसमें गुप्तेश्वर पांडे जी महाराज के द्वारा संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जबकि इसके उपरांत वृंदावन के गोपाल जी ठाकुर का आकर्षक रासलीला रात्रि 10 बजे से सुबह तीन बजरंग तक आयोजित की गई है. वहीं मौत कुआं, टावर झूला, ब्रेक डांस समेत अन्य तरह के मनोरंजन की व्यवस्था यज्ञ में आने वाले भक्तों के लिए की गई है. कार्यक्रम को लेकर कमेटी के महंत राजेंद्र दास के अलावे ग्रामीण अभिषेक कुमार,अमित कुमार, गुड्डू कुमार, रवि रंजन कुमार, इंद्र मोहन राय, मनीष कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण यज्ञ के सफल संचालन को लेकर तत्पर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel