वीरपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र से फरार एक कैदी को नौला पिकेट की पुलिस ने बेगूसराय स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कैदी की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद जफर, पिता मोहम्मद आका के रूप में हुई है. पिकेट प्रभारी ने बताया कि मोहम्मद जफर भगवानपुर थाना कांड संख्या 158/24 में मारपीट के मामले का आरोपित है. इसी मामले में भगवानपुर थाना पुलिस ने उसे पहले गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वह थाना से फरार हो गया था. फरारी के बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात नौला पिकेट पुलिस ने बेगूसराय के एक होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल के एक कमरे से फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया गया. पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि आरोपी 10 जनवरी को भगवानपुर थाना से फरार हुआ था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कैदी से पूछताछ के बाद उसे आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए भगवानपुर थाना को सौंपा जा रहा है. फरार कैदी की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

