41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महिषासुर मर्दन, लंका दहन और गंगा माता के भाव नृत्य से लोग हुए भावविभोर

नगर परिषद बीहट वार्ड- 21 जलेलपुर अवस्थित मां शीतल मंदिर के प्रांगण में मां शीतल महोत्सव का समारोहपूर्वक भव्य समापन हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बीहट. नगर परिषद बीहट वार्ड- 21 जलेलपुर अवस्थित मां शीतल मंदिर के प्रांगण में मां शीतल महोत्सव का समारोहपूर्वक भव्य समापन हुआ. इस अवसर पर समापन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने मां शीतला मंदिर के अधिष्ठाता महेश दासजी महाराज के साथ ज्ञानदीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ बेगूसराय भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह आदि मौजूद थे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि धर्म की रक्षा आप करेंगे तभी धर्म आपकी भी रक्षा करेगा. जबतक सनातन है तभी तक हिन्दुस्तान भी है.आज सनातन की रक्षा मातृशक्ति कर रही है. सनातन को बचाना है तो संस्कार और संस्कृति को जीवंत रखना होगा.

बीहट नगर पर्षद क्षेत्र के जलेलपुर में तीन दिवसीय मां शीतल महोत्सव का हुआ समापन

उन्होंने कहा कि बेगूसराय के सांस्कृतिक मंच पर कल्याणी मिश्रा,शांति झा व चंद्रशेखर मिश्रा जैसे अन्य स्थानीय कलाकारों को मौका देकर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना चाहिये. मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन लोगों को समुदाय में एकत्रित होने और धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को साझा करने का अवसर प्रदान करता है.साथ ही मेला-त्योहार में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है.कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, प्राचार्य अवधेश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया. अन्य अतिथियों में आइएमए अध्यक्ष डॉ. एके राय, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय के प्राचार्य अवधेश कुमार, डॉ अमरेंदु, डॉ संजीत कुमार, डॉ. सावन कुमार, डाॅ.अविनाश कुमार, सोनपुर ज़ोन के डीआरयूसीसी सदस्य केशव शांडिल्य, बरौनी प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष यशस्वी आनंद,एटक नेता प्रह्लाद सिंह,पूर्व मुख्य पार्षद अशोक सिंह आदि मौजूद थे. मौके महेश दासजी महाराज के साथ कन्हैया कुमार,प्रियम रंजन ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माता शीतला माता का प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया.अंत में समाजसेवी संजय गौतम ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस महोत्सव को बेहतर बनाने में सभी लोगों का सकारात्मक सहयोग रहा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि जलेलपुर सहित चार-पांच पंचायत आर्थिक रुप से कमजोर है. कपड़ा मंत्रालय के द्वारा समर्थ योजना के तहत यहां के महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है. मां शीतला महोत्सव के समापन कार्यक्रम में इंडियन आयडल फेम रुपम राम्या ने अपनी सुरीली गायकी से हजारों दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. एक के बाद एक गीतों की फरमाइश पूरा कर लोगों का दिल जीत लिया. दर्शकों ने भी करतल ध्वनि से उनकी हौंसला आफजाई करते रहे. इसके साथ ही अन्य कलाकारों में चंद्रशेखर मिश्रा, कल्याणी मिश्रा और शांति झा की दमदार प्रस्तुति की लोगों ने काफी सराहना की. वहीं महिषासुर मर्दन, लंका दहन और गंगा माता भाव नृत्य से लोग भाव विभोर होते रहे. कार्यक्रम के शांतिपूर्वक आयोजन में हर्ष राज, लक्की कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, रमेश कुमार, अमित कुमार, गोलू कुमार, राहुलकुमार, सभापति सिंह, शिवम सिंह, रामपुनीत, ललन झा, मृत्युंजय, केशव, धीरज कुमार ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel