गांधी स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम, प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ध्वजारोहण करेंगे.
बेगूसराय. गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ध्वजारोहण करेंगे. इसकी सभी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. गांधी स्टेडियम में मंच निर्माण, बेरिकेडिंग एवं साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेडियम के चारों तरफ बेरिकेडिंग का काम किया जा रहा है. इसके अलावा गांधी स्टेडियम के मुख्य द्वार और कैंटीन चौक पर तोरण द्वार बनाया जायेगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, खेल, परिवहन आदि विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली जायेगी. यह मुख्य कार्यक्रम के लिये आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसके अलावा विभिन्न पुलिस बल द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा. झांकी व परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने का काम किया जायेगा. गणतंत्र दिवस परेड को लेकर शनिवार को फाइनल रिहर्सल गांधी स्टेडियम में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




