25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी में मिले प्यार व स्नहे को भुलाया नहीं जा सकता है : डीसीएलआर

अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को डीसीएलआर किशन कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया.

बखरी. अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को डीसीएलआर किशन कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ कर रहे थे. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने एकजुट होकर किशन कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर की गई. वहीं उपस्थित अधिकारियों ने किशन कुमार को माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने अपने संबोधन में कहा कि किशन कुमार एक कुशल, निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ना केवल प्रशासनिक कामों को सुचारू रूप से संपन्न किया,बल्कि आम जनता के बीच एक सकारात्मक और भरोसेमंद छवि बनायी. उनका व्यवहार सहयोगी रहा और वे हर परिस्थिति में शांति और संयम बनाये रखें. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि किशन कुमार के साथ काम करना हमेशा एक अच्छा अनुभव रहा है. उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. इस कार्यक्रम में बखरी बीडीओ महेशचंद्र,सीओ राकेश कुमार चौधरी, गढ़पुरा सीओ राजन कुमार, नावकोठी सीओ सूरज कुमार, बखरी एमओ स्वाति, आरएसएस के मनोरंजन वर्मा,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, अधिवक्ता गौरव कुमार,प्रिंस सिंह,अनुमंडल के उच्च वर्गीय लिपिक मिथलेश कुमार प्रभात, रामप्रसाद कुमार,लिपिक समरेंद्र कुमार,नीरज कुमार नीरज,चंदन कुमार,मनीष कुमार, अश्वनी कुमार, मंतोष कुमार यादव, रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, राहुल मैक्स समेत कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे. सभी ने किशन कुमार के सेवा कार्यों की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. समारोह के अंत में किशन कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बखरी की जनता, अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं सहयोगी कर्मियों से जो स्नेह और समर्थन मिला है,वह हमेशा उनके हृदय में रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वे आगे भी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करते रहेंगे. उल्लेखनीय है कि डीसीएलआर किशन कुमार का स्थानांतरण अब दलसिंहसराय समस्तीपुर में एसडीएम पद पर हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel