बेगूसराय. मटिहानी विधानसभा के जदयू विधायक राजकुमार सिंह ने शनिवार को अपने क्षेत्र के नगर निगम के वार्ड संख्या 11 में जनसंपर्क किया. क्षेत्र भ्रमण के द्वारा उन्होंने जनता से संवाद किया, हाल-चाल जाना एवं उनकी समस्या सुनी, क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से क्षेत्र के लोगों ने विधायक को अवगत कराया, जिसमें नगर निगम के वार्ड 11 के ठाकुरबाड़ी में चबूतरा निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अवगत कराया जिस पर विधायक राजकुमार सिंह ने तुरंत नगर निगम के नगर आयुक्त को फोन लगाकर बातचीत की एवं उन्होंने कहा कि जल्द ही चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा. दूसरी और ग्रामीणों ने कहा कि विधायक राजकुमार सिंह ने जो कार्य विगत 30 वर्षों से नहीं हो पा रहा था. वह कार्य विधायक ने एक दिन में कर दिया हमें अपने विधायक पर गर्व है.
योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाना है
जिस पर विधायक ने कहा कि आपके सहयोग से ही हम विधायक बने हैं. हमारा कर्तव्य है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को धरातल पर लाकर लाभुक तक पहुंचाना. हमारी प्रथम प्राथमिकता रही है कि हमारे विधानसभा वासियों को कोई तकलीफ नहीं हो. साथ ही साथ सरकार के द्वारा चल रहे कार्य शिक्षा,सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत योजनाओं का भी जांच स्थानीय वार्ड सदस्य के साथ मिलकर किया. साथ में जदयू नगर अध्यक्ष पंकज कुमार, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार जीवु, राज कपूर सिंह, राहुल कुमार, देवानंद कुशवाहा, अशोक सिंह, चनवर महतो सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

