नावकोठी. प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अकहा ररिऔना में मेधावी छात्र को शिक्षक ने निजी कोष से साइकिल प्रदान कर शिक्षकों का मान बढाया है. प्रधानाध्यापक सरोज कुमार महतो ने बताया कि स्कूल के मेधावी छात्र जिसे विद्यालय आने जाने में सहुलियत के लिए साइकिल प्रदान कर उच्च परंपरा को स्थापित किया है. विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार ने अपने निजी कोष से साइकिल खरीदकर नौवीं कक्षा के मेधावी छात्र मोहित कुमार को दिया. शिक्षक राकेश कुमार ने साइकिल देकर गुरु-शिष्य के आत्मीय संबंध के परंपरा को आगे बढ़ाने का उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य किया. मौके पर शिक्षक मिथिलेश राम, मनीष कुमार, दीपक कुमार, इंदु कुमारी, सरिता कुमारी, नवीनता कुमारी एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने शिक्षक राकेश कुमार के इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

