गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के धरमपुर वार्ड दो में तंत्र मंत्र का भय दिखाकर एक महिला से करीब दो लाख रुपया का जेवर जेवरात लेकर ढाेंगी बाबा फरार हो गया. घटना रविवार दोपहर करीब बारह बजे दिन की बताई गई. घटना के संबंध में पीड़ित धरमपुर वार्ड दो निवासी रामावतार महतो की मंझली पुत्र वधु रंजना कुमारी ने बताया कि दोपहर में एक बाइक पर सवार तीन युवक दरवाजे पर पहुंचा एवं 21 नवंबर से सहरसा जिले के कारू बाबा स्थान में यज्ञ होने की बात कह कर बैठ गया. दरवाजे पर बैठते ही हमलोग भी बाहर आये तो एक युवक ने कहा कि तुम चार भाई चार बहन हो इसमें तुम्हारी एक बहन की मृत्यु हो चुकी है. यह बात सच था तो सब ने उसका पैर छूकर प्रणाम करने लगा. युवक ने कहा कि तुम्हारे ऊपर काल सवार है. अगर तुम इससे बचना चाहती हो तो कुछ पूजा पाठ करना पड़ेगा और तुम्हारा काल लेकर हम चले जायेंगे. तुम ठीक हो जाओगे. ठगी करने बाला युवक ने सबसे पहले महिला से एक लोटा पानी लाने को कहा.
गढ़पुरा थाना क्षेत्र के वार्ड-2 धरमपुर का मामला
इसके बाद उस पानी को खुद वह ठग युवक ने फूंका और उसे महिला को भी फूंकने को कहा. बाद में एक कटोरी चावल मंगवाया. इस दौरान महिलाओं को कटोरी के सामने हाथ रखकर पानी गिराने को कहा और कहा कि अगर इसमें आग लग जाएगी तो तुम्हारे ऊपर काल का साया है और नहीं लगा तो कोई काल नहीं है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि इस क्रम में महिला के हाथ पर आग जलने लगा तो ठग ने कहा कि तुम्हारे ऊपर काल का साया है. इसके लिए अगरबत्ती मंगवाया और उक्त महिला के अलावे उसकी सास गीता देवी एवं गोतनी अस्मिता कुमारी, मनीषा कुमारी को भी हाथ में अगरबत्ती देकर पूजा करना आरंभ करवाया. इस दौरान महिलाओं के पहने हुए जेवर को खोलकर बगल में रख देने को कहा. जिसके बाद महिलाएं जेवर खोलकर एक काले रंग की पन्नी में वहीं बगल में रख दिया. इस बीच कुछ लोगों के द्वारा घटना क्रम का वीडियो बनाए जाने लगा. जिस पर ठग युवक ने विरोध करते हुए कहां कि वीडियो बनाओगे तो मोबाइल फोड़ देंगे. इसके बावजूद भी किसी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. पीड़ित महिला को हाथ में चावल देकर उसे एक कोना में जमीन में गाड़ने को कहा. इस बीच काले पॉलीथिन में रखा जेवर लेकर ठग युवक बाहर निकला और सफेद कलर का बिना नंबर के अपाचे बाइक पर चढ़कर फरार हो गया. घटना के दौरान तीन युवक के होने की बात ग्रामीणों ने बताया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार करीब 1 घंटे तक तंत्र-मंत्र करते हुए महिलाओं से जेवर ठगकर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता ने बताया कि में शादी में दिया गया सोने का नाथ, टिका, तीन नकमुन्नी, झुमका, चकती, पायल एवं बाजु मिलाकर करीब 18 भरी चांदी एवं ढाई भरी सोने का जेवर ठगने की बात बताई. घटना के बाद महिला एवं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है