बेगूसराय. जिले में शीतलहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों से घना कुहासा को लेकर जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. रविवार को दिन के 12 बजे धूप खिलने के बाद भी कनकनी बरकरार रहा. शहर से लेकर गांव तक लोग अलाव जलाकर इस ठंड से बचाव कर रहे हैं. वहीं भीषण शीत लहर के बीच आपका सेवक आपके द्वार अभियान जरूरतमंदों के लिए राहत का बड़ा सहारा बनकर उभरा है. सामाजिक कार्यकर्ता पिंकी देवी एवं संजय कुमार द्वारा संचालित यह अभियान बीते डेढ़ माह से लगातार जारी है. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-वार्ड में पहुंचकर गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव के लिए सहायता दी जा रही है. इसी क्रम में वार्ड संख्या 27 पहाड़चक में सामुदायिक भवन तथा पन्हास शिव मंदिर परिसर में शिविर का आयोजन कर कंबल वितरण किया गया. शिविर में बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं समेत अन्य जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए. कंबल पाकर लाभार्थियों ने राहत की सांस ली और आयोजकों को आशीर्वाद दिया. ठंड के इस कठिन समय में मिली मदद से जरूरतमंदों को काफी राहत मिली.पिंकी देवी ने बताया कि शीत लहर के दौरान सबसे अधिक परेशानी गरीब और असहाय वर्ग को होती है. इसी को देखते हुए आपका सेवक आपके द्वार अभियान की शुरुआत की गई, ताकि सीधे उनके द्वार तक पहुंचकर मदद दी जा सके. संजय कुमार ने कहा कि सेवा का यह कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा और हर संभव प्रयास किया जाएगा कि कोई भी जरूरतमंद ठंड में बिना सहारे न रहे. इस अभियान को नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों से सराहना मिली है.0स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना समाज के लिए प्रेरणादायक है. जनसेवा की भावना से संचालित यह अभियान ठंड के मौसम में मानवता की मिसाल पेश कर रहा है.
बरौनी-नयी दिल्ली 10 घंटे, तो अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 4 घंटे लेट पहुंची
बरौनी. घना कोहरा और बढ़ती ठंड के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियो की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ट्रेन के विलंब और कैंसिल होने की स्थिति में यात्री और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के मौसम में कोहरों के बीच ससमय ट्रेनों का परिचालन को लेकर रल विभाग के सारे वादे खोखले नजर आ रहे हैं और ट्रेन घंटो विलंब से चल रही है. रविवार 11 जनवरी को भी घने कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेन कई घंटा लेट है तो कुछ ट्रेनों को फरवरी तक कैंसिल कर दिया गया है. ट्रेन लेट की वजह से शीतलहरी और ठिठुरन भरी ठंड में यात्री और उनके परिजन का गंतव्य स्थान की ओर जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में प्रतिक्षारत देखे गये. बरौनी जंक्शन पुछताछ केन्द्र कर्मी ने ट्रेन परिचालन की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 02563 बरौनी न्यू दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 10घंटे लेट, ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 13136 जयनगर कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 3घंटे लेट, ट्रेन नंबर 15566 न्यू दिल्ली ललितग्राम एक्सप्रेस ट्रेन 3घंटे लेट, ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ न्यू दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 1घंटे लेट, ट्रेन नंबर 13022 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 3घंटे लेट, ट्रेन नंबर 12203 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 4घंटे लेट, ट्रेन नंबर 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन 4घंटे लेट, ट्रेन नंबर 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे लेट चल रही है. :डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

