मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा पंचायत के माली टोला से दक्षिण सिहमा दियारा में गेहूं के फसल में आग लगने से लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं की दमाही हो रही थी, इसी क्रम में थ्रेसर से निकली चिंगारी से आग लग गयी. जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. जिसमें किसान हरेकृष्णा सिंह, मुकेश सिंह, घनश्याम सिंह, बमबम सिंह, अशोक सिह, राम लड्डू सिंह, ललन सिंह, गौरव सिंह, रंजन सिंह, नवीन सिंह, टुनटुन सिंह के खेत में लगे फसल जलकर राख हो गयी है. सूचना पाकर अग्निशामक दल के द्वारा एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
सिहमा पंचायत के माली टोला से दक्षिण सिहमा दियारा इलाके में हुई घटना
सूचना मिलते ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार, कृषि समन्वयक आलोक शाह, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, किसान सलाहकार अनुरूद कुमार, मुखिया बमबम कुमार सिंह, पूर्व मुखिया ललन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष नितेश कुमार, राजस कर्मचारी रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि सिहमा दियारा में किसानो के खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. राजस्व कर्मचारी के द्वारा फसल क्षति की मुआयना की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद किसानों को उचित मुआवजा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

