खोदावंदपुर. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 10,11 एवं 12 में विगत एक महीने से नल जल योजना बंद पड़ा हुआ है. इन तीनों वार्डों में पानी टंकी से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. पानी टॉवर की बिजली काट दिए जाने से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है, जिसके कारण भीषण गर्मी में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. दलित, अत्यंत पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य इन वार्डों के लोगों में रमजान के महीने में पानी आपूर्ति ठप कर दिए जाने से काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
पानी टंकी की बिजली काट दिये जाने से नहीं हो रही आपूर्ति
पानी टंकी के बकाए बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने के कारण बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दिए जाने का मामला सामने आया है. इन मुहल्लों के मुसलमान भाइयों ने रमजान के महीने में पानी आपूर्ति ठप किए जाने पर अपनी कड़ी आपत्ति जतायी है. इस संदर्भ में पंचायत के वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता, प्रतिनिधि वर्मा पासवान, संतोष कुमार एवं अन्य लोगों ने बताया कि पानी टॉवर से पानी आपूर्ति बंद होने की शिकायत बीडीओ, पीएचईडी के कनीय अभियंता एवं स्थानीय विधायक राजवंशी महतो से की गयी, परंतु किसी ने भी इस समस्या का निदान करवाना उचित नहीं समझें. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक दो दिनों के अंदर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था शुरू नहीं हुई तो वेलोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे, जिसकी सारी जवाबदेही प्रखंड प्रशासन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है