बेगूसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय अंचल परिषद की ओर से कॉ कमली महतो स्मारक भवन रजौरा से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जुलूस निकाला गया. विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस रजौरा चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. पूर्व मुखिया कॉ चंद्रशेखर भगत ने अध्यक्षता की. अपने संबोधन में अंचल प्रभारी अनिल कुमार अंजान ने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवाद का असली चेहरा अब साफ-साफ दिखाई देने लगा है. विश्व शांति के नाम पर नोबेल पुरस्कार पाने की बात करने वाला आज विश्व का सबसे बड़ा खलनायक साबित हो चुका है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति का पत्नी सहित अपहरण कर अंतरराष्ट्रीय कानून को अंगूठा दिखाने का काम किया गया है. सोवियत संघ में जब कम्युनिस्ट पार्टी का राज था तो अमेरिका को अपने हद में रहना पड़ता था, उस समय भारत भी गुट निरपेक्ष मुल्क का नेता था. आज वही अमेरिका हमें भी बार-बार अपमानित कर रहा है. 56 इंच का सीना रखने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खामोश है. अमेरिका वेनेजुएला के राष्ट्रपति का अपहरण कर रहा है तो मोदी जी भारत के संविधान और जनतंत्र का अपहरण करने में लगे हुए हैं, जो हाल अंतरराष्ट्रीय अदालत का है वही हाल भारत के चुनाव आयोग का है. मौके पर अंचल मंत्री कॉमरेड श्याम बहादुर सिंह, जिला परिषद सदस्य कॉ इंद्रदेव कुमार, पंचायत समिति सदस्य कॉ सुनील कुमार, पूर्व सरपंच कॉ शंभू राय, कॉ विवेकानंद राय, रविंद्र पासवान, रामबालक भगत, तरुवर कुमार, सुधांशु कुमार, गोविंद कुमार, अरुण कुमार भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

