मंझौल/चेरियाबरियारपुर. भाकपा अंचल परिषद चेरियाबरियारपुर के द्वारा अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ मंझौल पशु अस्पताल परिसर से मंझौल सत्यारा चौक महात्मा गांधी स्मारक तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया. तत्पश्चात यह मार्च वेनेजुएला पर कथित अमेरिकी हमले एवं अपहरण के विरोध में नारेबाजी की गई. बताया गया कि भाकपा के आह्वान पर यह विरोध मार्च आयोजित किया गया है. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तानाशाह एवं हिटलर गिरी का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया. सहायक अंचल मंत्री अर्जुन सिंह ने कहा कि अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के निर्वाचित राष्ट्रपति निकोलश मादुरो एवं उनकी पत्नी सिलिया मादुरो पर हमला कर अपहरण किया जाना शर्मनाक एवं आतंकीकृत है. प्रोफेसर संजय सिंह ने इस अपहरण को लोकतंत्र एवं संविधान के खिलाफ करार देते हुए निकोलस मादुरो एवं उनकी पत्नी को सम्मानपूर्वक अविलंब रिहाई करने की मांग की. वहीं अंचल मंत्री संजीव कुमार सिंह ने कहा यह हमला अपहरण, मानवाधिकार एवं सभ्यता के नाम पर संप्रभु देशों पर हमला करने की अमेरिकी नीति साम्राज्यवाद सोचों का काला अध्याय है. वामपंथी संगठन संघर्षशील वेनेजुएला की जनता की एकजुटता व्यक्त करता है. प्रतिरोध मार्च में मुकेश कुमार, अमन कुमार, मुस्तरी खातून, राम विलास तांती, मो सगीर, राजाराम, रामनाथ शर्मा इत्यादि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

