31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोरे में बंद शव की हुई पहचान, हाजीपुर के महुआ का था युवक

भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर तीन बटिया के समीप गुरुवार की सुबह मिले बोरे में बंद लाश की पहचान हो गयी है.

बेगूसराय. भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर तीन बटिया के समीप गुरुवार की सुबह मिले बोरे में बंद लाश की पहचान हो गयी है. मृतक की वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र स्थित हसनपुर बस्ती गांव निवासी लालबाबू पासवान का पुत्र भोला पासवान (23) है. पुलिस से मिली सूचना के आधार पर परिजन आज सदर अस्पताल पहुंचे. लाश की पहचान होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. भाई और पिता सहित अन्य परिजन कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. परिजनों का कहना है कि भोला ने करीब 2 साल पहले अंतर्जातीय लव मैरिज किया था. पत्नी ने ही हत्या करवाई है, मोबाइल भी गायब है, मोबाइल मिलने पर बहुत राज खुलेगा. पिता लालबाबू एवं भाई राजा ने बताया कि भोला ज्योनार (पशुपालकों द्वारा की जाने वाली विशेष पूजा) एवं भगवती की पूजा में मानर बजाने का काम करता था. वह अलग-अलग जगहों पर मानर बजाने जाता था. 7 मई की शाम 4:00 बजे मानर बजाने की बात कह कर घर से निकला था. 8:00 बजे तक जब नहीं लौटा तो फोन करने पर बताया कि पूजा में हैं. फिर 9:00 बजे घबराई आवाज में कहा कि पिताजी पैसा दे दीजिए, नहीं तो मार देगा. हम लोग आगे और कुछ पूछते कि तभी फोन डिस्कनेक्ट हो गया, उसके बाद संपर्क नहीं हुआ. 8 मई को महुआ थाना में आवेदन दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमलोग अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. कल देर शाम जानकारी दिया गया कि बेगूसराय सदर अस्पताल में एक लावारिस लाश पड़ी हुई है. इसी सूचना पर आज पहुंचे तो लाश मेरे बेटे भोले की थी. परिजनों का कहना है कि मानर बजाने के दौरान करीब 3 साल पहले घर से 15-17 किलोमीटर दूर सराय गांव में यादव परिवार की गूंजा नाम की लड़की से उसका प्रेम हो गया. इसके बाद 2 साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया. गुंजा भोला के साथ घर पर करीब डेढ़ साल रही. उसके बाद छह महीने पहले वह घर छोड़कर भाग गई लेकिन बीच-बीच में बात और मैसेज किया करती थी. 7 मई को भी उसी ने मैसेज करके बुलाया और रास्ते में चार छक्के पर सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. हत्या करके लाश घर से करीब 90 किलोमीटर दूर बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित ताजपुर तीन बटिया के समीप फेंक दिया. फिलहाल मृतक की पहचान हो जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. अब पुलिस की टीम हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. भगवानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा पहचान हो जाने के बाद लाश सौंप दिया गया है. आगे की जांच-पड़ताल और आगे की कार्रवाई चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel