खोदावंदपुर. दौलतपुर नवटोलिया के मैदान में रविवार को थतिया एवं दौलतपुर टीम के बीच खेले गये फाइनल क्रिकेट मैच में थतिया की टीम ने दौलतपुर की टीम को पराजित कर दिया. दौलतपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 168 रन बनाया, जवाबी पारी खेलते हुए थतिया की टीम ने 12 ओवर में चेस कर लिया और चार विकेट से थतिया की टीम मैच जीत लिया. थतिया टीम के कप्तान रौशन कुमार एवं दौलतपुर टीम के कप्तान मोहम्मद शमी के नेतृत्व में यह फाइनल मैच खेला गया. इस मौके पर अतिथि के रुप में समाजसेवी संतोष कुमार दास एवं पिन्टू शर्मा मौजूद थे. वहीं आगत अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता को कप एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच का खिताब मोनू कुमार तथा मैन ऑफ द सिरीज का खिताब गुलजार बाबा को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

