भगवानपुर. संजात पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में न होकर अन्यत्र भूमि पर निर्माण कार्य होने के विरुद्ध संजात गांव के ग्रामीणों द्वारा तीसरे दिन बुधवार को अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों के समर्थकों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पूर्वी द्वार से अंचल कार्यालय में प्रवेश कर करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा किया. जिससे प्रखंड मुख्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताते चलें कि बैठे अनशनकारियों से मिल कर स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता अंचल कार्यालय में सीओ से वार्ता करने पहुंचे. इसी दौरान बैठे अनशनकारियों के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा, जो दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पूर्वी द्वार से प्रवेश कर करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा किया, जिसका कोपभाजन का शिकार सीओ रानू कुमार व स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को होना पड़ा. आक्रोशित लोगों का मांग था कि संजात पंचायत मुख्यालय में ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो. आक्रोशित लोगों का हो हंगामा देखते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआइ प्रिया कुमारी, सतेंद्र सत्यार्थी सहित महिला पुलिस बल के काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर कार्यालय से बाहर किया गया. तत्पश्चात तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार मौके पर पहुंच कर अनशनकारियों से वार्ता कर मामले को शांत करवाते हुए बैठे अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन को समाप्त करवाया. मौके पर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ रानू कुमार, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय व रामप्रवेश राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पिंकी देवी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश राय, सामाजिक कार्यकर्ता अमलेश कुमार चुन्नू, अविनाश कुमार डब्लू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है