बीहट. आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन रंग-उमंग कार्यशाला का आयोजन इस बार निपनियां गांव स्थित केजीएम ड्रीम्स स्कूल में किया जायेगा. तीन जून से प्रारंभ होने वाले 12 दिवसीय कार्यशाला में निपनियां, बरौनी, मधुरापुर, शोकहारा, फुलवड़िया, बारो, गढ़हरा, सिमरिया, अमरपुर, गंगा प्रसाद, जयनगर सहित एक दर्जन गांव के बच्चे इस कार्यशाला में भाग लेकर अपनी अभिव्यक्ति को नया स्वर देंगे.कार्यशाला में नाटक, संगीत, नृत्य, ललित कला और व्यक्तित्व विकास पर 18 वर्ष तक के सभी छात्र- छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.सचिव गणेश गौरव ने बताया कि कार्यशाला में नाटक, संगीत, क्लासिक डांस, फोक डांस, वेस्टर्न डांस के साथ-साथ ललित कला में मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, स्पॉट पेंटिंग, क्राफ्ट सहित अन्य विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का संयोजन कर रहे वार्ड पार्षद कुमार गौतम मोना ने कहा कि विद्यालय के साथ- साथ इस गांव को यह सौभाग्य मिला है कि रंग- उमंग कार्यशाला के लिए इसका चयन किया गया है. निश्चित रूप से यहां की प्रतिभाओं को पंख लगेगा और आसपास के एक दर्जन गांव के बच्चे इस क्षेत्र में अपनी रूचि के अनुसार भाग ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है