बीहट. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम मल्हीपुर बिंदटोली में किसी बड़े अपराध की घटना करने की फिराक में जुटे अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंची चकिया थाने की पुलिस के साथ लोगों ने हाथापाई और पथराव की घटना को अंजाम दिया और पकड़ाये व्यक्ति को जबर्दस्ती हमला कर छुड़ा लिया. जानकारी के अनुसार, इस घटना को लेकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चकिया थाना के पुअनि अभिराम झा के द्वारा चकिया थाना कांड संख्या-34/25 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली कि मल्हीपुर बिंदटोली में इंद्रदेव महतो के पुत्र मंजीत महतों कुछ अपराधियों के साथ मल्हीपुर बिंदटोली स्थित अपने घर की छत पर बैठकर शराब पी रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और जब थाने लाने लगी तो उसके घर के लोग और पड़ोसी उग्र हो गये. जब इनको समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, तो चारों तरफ से करीब 25-30 महिला-पुरुष पुलिस दल को घेर लिया एवं जान मारने की नीयत से हाथापाई और पथराव करने लगे तथा गिरफ्तार मंजीत को जबर्दस्ती छुड़ा लिया. इस क्रम में पुअनि पाॅल नेल्सन गुड़िया एवं पुअनि पल्लवी कुमारी और अभिराम झा घायल हो गये, जिनका इलाज बरौनी अस्पताल में कराया गया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार नौ लोगों में मल्हीपुर बिंदटोली निवासी मंजीत महतो की पत्नी सविता देवी, रंजीत निषाद की पत्नी पिंकी देवी, अर्जुन निषाद की पत्नी सोना देवी, छोटन निषाद की पत्नी नूनूवती देवी, भदैय निषाद के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार, भदैय निषाद, जागो निषाद के पुत्र बबलू कुमार के अलावे मुंगेर के बरियारपुर थाना के रायिता निवासी किशोर सिंह के पुत्र मुकेश बिंद, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के स्व नागेश सिंह के पुत्र शिव कुमार तथा घटना के बाद से फरार मल्हीपुर बिंदटोली के मंजीत महतो, माता मंजू देवी, पिता इंद्रदेव महतो सहित 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस की मानें तो मंजीत कुमार, उसका पिता इंद्रदेव महतो तथा उसका पड़ोसी भदैय निषाद अपराधी प्रवृति का है, जिसका अपराधिक इतिहास भी है. ये लोग शराब का धंधा एवं चोरी छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं. पूरे मामले में चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है