बखरी. पटना स्थित आतंकवाद निरोधक दस्ता एटीएस के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा की गयी विशेष समीक्षा में बखरी सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह फिर एक बार सुर्खियों में आए हैं. गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी अन्वेषण के आधार पर उन्हें राज्यस्तर पर चयनित 9 उत्कृष्ट अधिकारियों की सूची में जगह दी गयी है. जारी आधिकारिक पत्र में बताया गया है कि एटीएस थाना पटना में लंबित महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा के दौरान जिन अधिकारियों की जांच-कार्यशैली विशेष रूप से उल्लेखनीय पायी गयी. उनमें वर्तमान में बखरी में पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह भी शामिल हैं. 26 नवंबर को एटीएस के 12वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर डीजीपी विनय कुमार भी मौजूद थे.पत्र में पुलिस महानिदेशक ने चयनित अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा है कि इन अधिकारियों ने समयबद्ध अन्वेषण के साथ गंभीर व संवेदनशील मामलों में बेहतर और प्रभावी जांच को सुनिश्चित किया है.इसी आधार पर उन्हें विशिष्ट अधिकारी के रूप में चिन्हित किया गया है. सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह का नाम सूची में आते ही बखरी पुलिस टीम और स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी कार्यशैली अनुशासित,निष्पक्ष और परिणाममुखी रही है. जटिल मामलों में उनकी त्वरित कार्रवाई तथा तथ्यों पर आधारित जांच की क्षमता की लोग खुले तौर पर प्रशंसा कर रहे हैं. इधर विभागीय सूत्र बताते हैं कि बखरी सर्किल क्षेत्र में भूमि विवादों से लेकर संगीन आपराधिक घटनाओं तक कई संवेदनशील मामलों में उन्होंने प्रभावी नेतृत्व दिखाया है. उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरे किए गए.जिनका असर स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था में स्पष्ट रूप से देखने को मिला है. पुलिस मुख्यालय के इस कदम को प्रदेशभर के थानों व सर्किल क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों के लिए प्रेरक माना जा रहा है.इससे न केवल अन्वेषण कार्यों की गुणवत्ता बढ़ेगी,बल्कि कानून-व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस चयन पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी है कि ऐसे अधिकारी भविष्य में पुलिस विभाग की साख और अधिक ऊंची करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

