ePaper

डीपीओ का बोर्ड लगी स्कॉर्पियो पर सवार सात अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

24 Jan, 2026 9:51 pm
विज्ञापन
डीपीओ का बोर्ड लगी स्कॉर्पियो पर सवार सात अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने स्थानीय थाना के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला अपराधी गिरोह का खुलासा किया गया है.

विज्ञापन

बलिया. जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने स्थानीय थाना के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला अपराधी गिरोह का खुलासा किया गया है. हथियारों के साथ सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन को रोकने का प्रयास किया. वाहन सवार अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर दबोचा. पकड़े गये आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा एवं 4 कारतूस, मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न जिलों में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजनीति राय के पुत्र संजीव कुमार उर्फ पप्पू, राजेंद्र राय के पुत्र संपूर्ण कुमार, विजय सनगही के पुत्र संजय कुंवर, रामरतन राय के पुत्र धीरज कुमार, रामजीवन सनगही के पुत्र सेंटू कुमार उर्फ सनटुनिया, नौरंगा दियारा निवासी हरेराम चौधरी के पुत्र शुभम कुमार, खगड़िया जिला अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र के कबेला निवासी मणीकांत मिश्रा के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो भी जब्त की गयी है, जिस पर डीपीओ बेगूसराय का बोर्ड लगा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MANISH KUMAR

लेखक के बारे में

By MANISH KUMAR

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें