बखरी. मंगलवार को बखरी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,चकहमीद का एसडीएम सन्नी कुमार सौरव द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की समुचित व्यवस्थाओं, बालिकाओं के आवासन,पठन-पाठन तथा अनुशासन व्यवस्था की समीक्षा की गयी. एसडीएम ने विद्यालय प्रशासन को आवश्यक सुधार और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही एसडीएम ने मध्य विद्यालय चकहमीद तथा उच्च विद्यालय चकहमीद का भी निरीक्षण किया.निरीक्षण दल ने उक्त दोनों विद्यालयों में उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद किए तथा उनकी आवश्यकताओं व समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने शिक्षण-अधिगम की स्थिति का मूल्यांकन भी किया.इस दौरान विद्यालयों में स्वच्छता, उपस्थिति,शिक्षण सामग्री और शैक्षणिक वातावरण के संबंध में भी दिशा-निर्देश प्रदान किये गये. एसडीएम ने कहा कि सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर व्यवस्था और छात्र-छात्राओं के हित में सभी आवश्यक कदम उठाना प्राथमिकता है. इस मौके पर विद्यालय के एचएम एवं शिक्षक उपस्थित थे. इधर अचानक एसडीएम सन्नी कुमार सौरव के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

