29.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लूट का विरोध करने पर कबाड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, एनएच-31 जाम

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े कबाड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े कबाड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना एनएच-31 पर लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला ढ़ाला और इनियार ढ़ाला के बीच की है. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया निवासी रामाशीष पोद्दार के पुत्र राहुल पोद्दार (37) के रूप में की गई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 फोरलेन को जाम कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राहुल पोद्दार उर्फ अनुज बलिया में कबाड़ी का काम करता है. बुधवार को वह अपने एक सहयोगी के साथ बेगूसराय से पांच लाख रुपया लेकर होंडा बाइक से बलिया लौट रहा था. इसी दौरान पनसल्ला ढ़ाला से थोड़ा आगे बढ़ते ही पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने रोककर बैग छीनने का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर राहुल के सिर में गोली मार दी.

पांच लाख रुपये भरा बैग लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

गोली लगते ही राहुल गिर गया और बदमाश पैसा वाला बैग लेकर फरार हो गए. राहुल के साथ चल रहे युवक ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाना और लाखो थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. राहुल पोद्दार के बाइक पर उसके साथ चल रहे युवक से पूछताछ किया जा रहा है. सूचना मिलने ही एसपी मनीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करा दिया गया है. एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel