बरौनी.
इस्ट सेंट्रल रेलवे स्काउट गाइड जिला संघ गढ़हरा का पांच दिवसीय चतुर्थ जिला रैली हर्षोल्लास पूर्वक सोमवार को संपन्न हुआ. समापन कार्यक्रम के पूर्व संध्या भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मध्य रेल सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद अपने मंडलीय अधिकारियों के साथ भाग लिया. अतिथियों का स्वागत जिला आयुक्त स्काउट डॉ कमल कुमार भगत एवं जिला सचिव जीवानंद मिश्र ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद स्काउट के जनक लार्ड वेडेल पावेल के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर मंडल अधिकारियों में आलोक कुमार आर्या, रविंद्र कुमार, विकास चंद्र दत्ता,कुणाल कुमार,रितेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अधिकारियों को अंगवस्त्र स्कार्प, रैली मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा कि यहां जो कुछ भी सीखे हैं उसे अपने जीवन में ढालने, उपयोग करने का प्रयास कीजिये. इससे आपका स्किल डेवलपमेंट होगा. समाज सेवा, राष्ट्रसेवा व टीम भावना से किये गये कार्यों से आपकी पहचान बनेगी. उन्होंने आयोजित सांस्कृतिक झलकियों में कई राज्यों से जुड़ी गीत नृत्य का सराहना किया. साथ ही सोशल मीडिया एकांकी की प्रस्तुति से लाभ लेने पर बल दिया. उन्होंने इससे बच्चों को होने वाली परेशानियों के प्रति अभिभावकों को भी सचेत किया. इस मौके पर विद्युत अभियंता संजय यादव, मंडल सिग्नल एंड दूरसंचार अभियन्ता बरौनी कुलदीप कुमार, राम निरंजन सिंह, संजय वर्मा, अविनाश कुमार अमर सहित स्थानीय विभिन्न विभागों के सुपरवाइजर, आरपीएफ, जीआरपी, सीआइबी आदि मौजूद हुए. 27 से 31 मार्च तक चलने वाली पांच दिवसीय रैली में कव -बुलबुल, स्काउट-गाइड, रोवर- रेंजर को गेट मेकिंग, टावर, हैंडी क्राफ्ट, प्राथमिक उपचार, बुल बुल ट्री, जंगल डांस, टेंट पिचिंग, रंगोली, एककबना, मार्च पास्ट, कलर पार्टी आदि का हुनर पाया. इसका अवलोकन अधिकारियों ने किया. प्रतिभागियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता करायी गयी. उन्हें ग्रुप एवं यूनिट के माध्यम से पुरस्कृत भी किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवानंद मिश्र, मनीष कुमार, मनोज कुमार सिंह, विपिन कुमार पांडे, महेश दास, शशिकांत, उदय शंकर, चंद्रमोहन रावत, शंभु नाथ ठाकुर, पूनम तिवारी, रंजीत कुमार, अमरावती, कविता मल्होत्रा, रेणु सिंह, अंकु कुमारी, सोनी कुमारी, संजय कुमार, प्रांजल कुमार, नागमणि कुमार, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, मो महताब, विकास मल्लिक, निक्की कुमारी, विशाल कुमार आदि ने भरपूर सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है