डंडारी. थाना परिसर डंडारी में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने किया. बैठक में जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए. इस दौरान बैठक में थानाध्यक्ष ने प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पूजा समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापित करने एवं विसर्जन के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है. इसके लिए रुट चार्ट पूर्व निर्धारित होनी चाहिए. थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की. सभी पूजा समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि निर्धारित तिथि के पूर्व अपना लाइसेंस बनवा लें. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेंगे. इसके साथ ही जुलूस में किसी भी तरह के हथियार नहीं निकालने, हुरदंग नहीं मचाने, किसी भी तरह के नशे का सेवन करने से बचने की नसीहत देने के साथ-साथ कानून का पालन करने को कहा. उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी दी. डीजे बजाते हुए अगर पकड़े जाते हैं तो डीजे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने से भी प्रशासन नहीं हिचकेगी. बीडीओ राजेश कुमार ने भी उपस्थित लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिले तो तो अविलंब प्रशासन को इसकी जानकारी अवश्य दें. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो. अहसन एवं प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, पूर्व सरपंच राजाराम यादव आदि ने कहा कि डंडारी में सरस्वती पूजा सहित सभी पर्व त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाते रहे हैं. इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से पूजा मनाने का भरोसा दिलाया. अधिकारियों ने कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. शांति में खलल किसी प्रकार की खलल मचाने वाले को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी. मौके पर एसआई जगमोहन राम, फिरोज खान, मुन्ना कुमार सिंह, राजेश प्रसाद, शंकर कुमार सिंह, अभयानंद सिंह, मुनीम भगत मुखिया अमरजीत सहनी, आदित्य राज वर्मा, अवनीश कुमार, इंद्रदेव राय, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, रामउदगार महतों, राजेश तांती, पूर्व जिला पार्षद सदस्य झून्ना प्रसाद सिंह, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद साह, मिथिलेश सिंह, राजकुमार सुशांत, पारस साह, पैक्स अध्यक्ष परवेज आलम आदि सहित दर्जनों पूजा समिति के सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

