बेगूसराय/गढ़पुरा. बखरी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक संजय पासवान को बिहार सरकार में मंत्री बनाया गया है. इससे क्षेत्र में उत्सवी माहौल है. चिराग पासवान ने गढ़पुरा में चुनावी सभा में भी संजय पासवान को काफी खास बताया था और मंत्री पद देने के बाद यह साफ भी हो गया कि पहली बार संजय पासवान विधायक बने मंत्री पद दिया गया है. बातचीत के दौरान मंत्री संजय पासवान ने कहा कि पार्टी और एनडीए ने मुझ पर भरोसा जताया है, इसके लिए लोजपा रामविलास समेत एनडीए के तमाम शीर्ष नेतृत्व को बधाई एवं आभार प्रकट करता हूं. सरकार में मंत्री के रूप में मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी मैं पूरी निष्ठा व विश्वास के साथ पार्टी और बखरी विधान सभा का सर्वांगीण विकास करूंगा.
ग्रेजुएट संजय कुमार पर क्षेत्र के लोगों का है अटूट विश्वास
संजय कुमार पासवान ग्रेजुएट हैं. वह बेगूसराय पोखरिया के स्थायी निवासी हैं. बखरी विधानसभा का सीट आरक्षित होने के कारण लोजपा रामविलास के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े और 17000 से अधिक मतों से प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सूर्यकांत पासवान को पराजित किया. संजय पासवान 1989 में बीपी हाइस्कूल बेगूसराय से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण किया था, जबकि कोऑपरेटिव कॉलेज बेगूसराय से 1991 में इंटर पास किया है. वहीं 1998 में उन्होंने देवघर विद्यापीठ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. ऐसे में लोगों की आस सीधा संजय पासवान से जुड़ा हुआ है. क्षेत्र के लोगों का मानना है कि बखरी विधायक के मंत्री बनने से निश्चित रूप से यहां का सर्वांगीण विकास के साथ पूरे बिहार का विकास करेंगे.कार्यकर्ताओं में उत्साह
गढ़पुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, कुम्हारसो मुखिया सौरभ कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन झा, भाजपा नेता विकास सिंघानिया समेत दर्जनों लोगों ने मंत्री बनने पर संजय पासवान को बधाई दी है. मंत्री बनने से बखरी विधानसभा के विकास का द्वार खुलने का पुरा संभावना है. बताते चलें कि यह विधानसभा अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए आरक्षित है. ऐसे में यहां के विधायक को मंत्री बनने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होने की प्रबल संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

